OTT प्लेटफॉर्म क्या है ? इसके क्या फ़ायदे है ?

1567 0

आज लगभग हर व्यक्ति इन्टरनेट का यूज करने लगा है । अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन वर्क , बैंकिंग , बिजनेस या फिर मनोरंजन के लिए इन्टरनेट यूज किया जाता हैं । कुछ लोग बिना ऐड के अपने मोबाइल फोन पर किसी भी समय मूवी, टीवी सीरियल , रियलिटि शो देखना पसंद करते हैं।  ऐसे में इन टीवी शो की जगह अब वेब सीरीज ने ले ली हैं।  जिसके चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म डेवलप किया गया हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण  बॉलीवुड ने भी अब अपनी फ़िल्में इन्हीं ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज़ करने का निर्णय ले लिया हैं।  आखिर ये ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं क्या, तो आइये इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है –  

ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या है

ओटीटी प्लेटफॉर्म इन्टरनेट के माध्यम से वीडियो या अन्य मीडिया कंटेंट को प्रदर्शित करता है। यह एक प्रकार के एप्प होते हैं जिसमें टीवी सीरियल एवं मूवी दिखाई जाती हैं। इसके लिए कस्टमर को ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना होता हैं। इसके बाद वे जो कंटेंट को देखना चाहते हैं , देख सकते हैं। आज ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत ज्यादा उपयोग होने लगेगा। इसका उपयोग मुख्य रूप से वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म्स, ऑडियो स्ट्रीमिंग, ओटीटी डिवाइसेस, वोइसआईपी कॉल, एवं कम्युनिकेशन चैनल मैसेजिंग आदि के लिए किया जाता है।  

ओटीटी प्लेटफॉर्म की सर्विसेज 3 प्रकार की होती हैं

  • ट्रांजेक्शनल वीडियो ऑन डिमांड – ओटीटी प्लेटफॉर्म की इस सर्विस में यदि ग्राहक फेवरेट टीवी शो या फिल्म को एक बार देखना चाहते हैं, तो इसके माध्यम से वे इसे रेन्ट पर देख सकते हैं, या फिर खरीद भी सकते है।  जैसे एप्पल आईट्यून्स आदि।
  • सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड – यदि ग्राहक वीडियो स्ट्रीमिंग कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो उन्हें इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है ।  सब्सक्रिप्शन के लिए उन्हें पेमेंट करना होता हैं। बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जिसमें ग्राहक ओरिजिनल कंटेंट देख सकते हैं।  जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम आदि।
  • एडवरटाइजिंग वीडियो ऑन डिमांड – इस ओटीटी सर्विस में विज्ञापन मौजूद होते हैं।  इसमें ग्राहक मुफ्त में कंटेंट देख सकते हैं, लेकिन ये कंटेंट देखने के साथ ही उन्हें बीच – बीच में एड्स भी देखने पड़ते हैं जोकि कोई भी वीडियो एड्स हो सकते हैं।  

ओटीटी प्लेटफॉर्म की सर्विसेज के फायदे

जहाँ लोग टीवी शोज , मूवी या कोई भी फेवरेट प्रोग्राम देखने के लिए केबल टीवी कनेक्शन या डीटीएच कनेक्शन लेते हैं वही अब लोग केवल इन्टरनेट कनेक्टिविटी का यूज करके अपने पसंदीदा शो जब चाहे तब देख सकते हैं।

  • ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग वेब सीरीज, डॉक्यूमेंटरी फिल्म आदि सब ओरीजिनल होते हैं।  
  • कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जोकि खुद के कंटेंट या सीरीज बनाकर इसमें डालते हैं, ये अमेज़न प्राइम वीडियो एवं नेटफ्लिक्स आदि ।
  • इस तकनीक के माध्यम से लोगों को काफी सुविधा हो गई है। लोग जब चाहे तब अपने पसंदीदा ओटीटी एप्प का उपयोग करना चाहें वह कर सकते हैं।  
  • आज के समय में लोग टीवी के स्थान पर स्मार्ट टीवी, स्मार्ट फोन एवं टैबलेट जैसे डिवाइस खरीद रहे हैं इसका मुख्य कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म ही हैं, क्योकि लोग अब इन डिवाइस पर ओटीटी को कनेक्ट करके उसमें ये शोज देख लेते हैं।
  • इन ओटीटी एप्प को लोग आसानी से अपने मोबाइल फोन या टेबलेट मे  प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।  और इसे स्मार्टटीवी से कनेक्ट कर फेवरेट शोज एवं फ़िल्में देख सकते हैं।
  • ओटीटी का सबसे अच्छा फायदा यह है कि लोगों को इन्तजार नहीं करना पड़ता, उन्हें जिस समय जो कंटेंट देखना हो वह देख सकते हैं।  
  • अब ओटीटी प्लेटफॉर्म में बॉलीवुड की 2020 की नई मूवीज भी रिलीज़ होने वाली हैं, जिससे लोगों को अपने घर में ही अपने परिवार के साथ ये मूवीज देखने का मौका मिलेगा।  

भारत में पोपुलर ओटीटी प्लेटफार्म

भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म इस प्रकार हैं –

·  हॉटस्टार – यह विशेष रूप से लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्रामिंग और गेम ऑफ़ थ्रोंस जैसे सुपरहिट शोज को प्रदर्शित करने के लिए फेमस है। यह प्लेटफॉर्म जो कंटेंट प्रदर्शित करता है उसे बिना सब्सक्रिप्शन सर्विस के भी देखा जा सकता है।  

·  नेटफ्लिक्स – वीडियो स्ट्रीमिंग की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनी नेटफ्लिक्स भारत आई जिसके द्वारा सस्ते इन्टरनेट प्लान, ओरिजिनल शो, रियलिटी टीवी सीरीज, फ़िल्में रिलीज़ की गई और फिर इसमें सब्सक्रिप्शन लेने वालों की संख्या बढ़ी ।  

·  अमेज़न प्राइम वीडियो – इस ओटीटी कंपनी ने भारत के अधिक ओरिजिनल भारतीय कंटेंट के उत्पादन के लिए इसे क्षेत्रीय भाषा के साथ प्रदर्शित किया।  

·  ऑल्टबालाजी – यह भारतीय कंपनी हैं जोकि एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स की एक घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है । इस कंपनी को मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा सपोर्ट किया गया है।

·  सोनीलिव –  हॉटस्टार की तरह सोनीलिव ने भी भारत में पोपुलर होने के लिए कई इन्टरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट को लाइव प्रदर्शित किया । इसके साथ ही इसने गेमिंग और कुछ मिनी गेम भी चलाए है।

·  ज़ी5 :- ज़ी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑन – डिमांड कंटेंट और 80 से अधिक लाइव टीवी चैनल प्रोवाइड करता है।  यह प्लेटफॉर्म की मुख्य विशेषता यह हैं कि यह विभिन्न भाषाओँ को सपोर्ट करता है, और वोइस सर्च, लाइव टीवी के साथ ही और भी बहुत कुछ प्रदान करता है।  

·  वूट :- वूट ने अपने टीवी चैनल्स जिसमें कलर्स टीवी, एमटीवी, निकेलोडियन, वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और एमटीवी इंडीज शामिल है।  यह भी विभिन्न भाषाओँ के कंटेंट प्रदान करता है।  

·  एमएक्स प्लेयर :- टाइम्स इन्टरनेट द्वारा एमएक्स प्लेयर ने 5 ओरिजिनल वेब सीरीज के साथ ओरिजिनल कंटेंट का निर्माण किया।  भारत के सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग एप्प के रूप में एमएक्स प्लेयर ने हालही में अपने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इन – एप्प गेमिंग फीचर ऐड किया ।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top