QR कोड क्या होता हैं ? क्या उपयोग है ?

1753 0

जैसा की हमे पता हैं की आजकल बहुत सी जगह पर क्यू आर कोड इस्तेमाल किया जा रहा हैं | यह इन दिनों काफी लोकप्रिय हो चुका हैं और मार्केटिंग, विज्ञापन, शिक्षा, बिजनेस, प्रोद्योगिकी, संप्रेषण आदि क्षेत्रो में इस्तेमाल किया जा रहा  हैं । QR कोड को ईमेज कैप्चरिंग डिवाईस (कैमरा, स्मार्टफोन) के द्वारा पढा जाता हैं । तो आइये इस पोस्ट के माध्यम से इस पोपुलर क्यू आर कोड को समझने कोशिश करते है –

क्यू आर कोड क्या हैं ?

क्यू आर कोड मशीन द्वारा पढ़ा जाने वाला ऑप्टिकल बारकोड होता हैं । जिसमें किसी विशेष आईटम से संबंधित इन्फोर्मेशन होती हैं । ये इन्फोर्मेशन हाइपर  टेक्स्ट के रूप में होती हैं. जिसे बारकोड रीडर द्वारा पढा जाता हैं । क्यू आर कोड का पूरा नाम क्विक रेस्पोंस कोड हैं| इसमे Locator, Identifier और Tracker  का डाटा होता हैं । जो किसी वेबसाइट  या मोबाईल एप्लिकेशन को ओपन करता हैं ।  

क्यू आर कोड की बनावट

एक साधारण क्यू आर कोड की संरचना वर्गाकार बॉक्स जैसी होती हैं । जिसके अंदर सफेद बैकग्राउंड के ऊपर काले वर्गाकार बॉक्स बने रहते हैं । अधिकतर क्यु आर कोड ब्लैक एंड व्हाईट होते हैं । लेकिन ये कलर मे भी जेनेरेट किये जाते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार इन्हे कस्टमाईज भी किया जा सकता हैं ।

क्यू आर कोड के प्रकार

क्यू आर कोड संरचना और उपयोग के आधार पर दो प्रकार के होते हैं –

स्टेटिक क्यू आर कोड

डाइनेमिक क्यू आर कोड

1. स्टेटिक क्यू आर कोड

यह क्यू आर कोड सार्वजनिक सूचना को प्रसारित करने के लिए किया जाता हैं । इसे पोस्टर्स, टीवी विज्ञापन, अखबार, पत्रिका आदि में प्रकाशित किया जाता हैं ।

2. डायनामिक क्यू आर कोड

यह एक प्रकार का लाइव क्यू आर कोड होता हैं. जिसे समय-समय पर संपादित किया जाता हैं. इसे यूनिक  क्यू आर कोड भी कहते हैं ।

क्यू आर कोड की विशेषताएं

  • क्यू आर कोड को मोबाईल फोन से भी स्कैन किया जा सकता हैं ।
  • इसके लिए बारकोड रीडर की आवश्यकता नहीं हैं ।  
  • क्यू आर कोड फास्ट स्कैन होता हैं ।
  • अन्य बारकोड की तुलना में क्यु आर कोड में ज्यादा इन्फोर्मेशन स्टोर की जा सकती हैं ।   

क्यू आर कोड के उपयोग

  • क्यू आर कोड का उपयोग किसी ब्रांड की वेबसाइट को ब्राउज़र पर URL टाइप करने के बजाय फास्ट ओपन करने की लिए कर सकते हैं ।
  • क्यू आर कोड में वेब एड्रेस इंकल्यूड होता है , क्यू आर कोड को  बस, मैगज़ीन, बिज़नेस कार्ड आदि पर आसानी से देखा जा सकता है । इसे स्कैन करके किसी  भी प्रकार की इन्फोर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं ।
  • क्यू आर कोड का उपयोग वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए किया जा सकता है । एंडरोइड के व्हाट्सप को  डेस्क्टॉप से लॉगइन करने के लिए इसका यूज कर सकते हैं ।
  • क्यू आर कोड में बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड आदि की इन्फोर्मेशन इंकल्यूड की जा सकती है । वर्तमान मे कई ऐसी वेबसाइट हैं, जिनमें क्यू आर कोड द्वारा भुगतान किया जा सकता है । BHIM UPI तथा नय यूपीआई एवं प्रीपैड वॉलेट इसके उदाहरण हैं ।
  • क्यू आर कोड के द्वारा ऑफलाईन ट्रैकिंग भी कर सकते हैं जैसे कितने लोगों नें कोड को स्कैन किया, किस डिवाईस से स्कैन किया, नाम, ईमेल पता आदि ।  
  • अपनी सोशल प्रोफाईल, ऑफिस, घर का पता या किसी स्थान विशेष की लोकेशन भी क्यु आर के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।  

क्यू आर कोड कैसे स्कैन करें

  • स्मार्टफोन में QR Reader डाउनलोड करें ।
  • अब जिस कोड को स्कैन करना हैं उसके ऊपर अपने मोबाईल फोन के कैमरे को पॉईंट कीजिए ।
  • स्कैन करते ही डायरेक्ट वेबपेज पर पहुँच जाएंग़े एवं जो इन्फोर्मेशन इस कोड में होगी वह  ओपन हो जाएगी ।
  • क्यू आर कोड कैसे बनाए ?
  • क्यू आर कोड जेनरेट करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे फ्री टूल मौजूद हैं जिनकी मदद से अपनी वेबसाईट, एप, यूट्यूब चैनल, विजिटिंग कार्ड, प्रोडक्ट आदि के लिए क्यु आर कोड बना सकते हैं।
  • क्यु आर कोड बनाने के लिए किसी भी फ्री वेबसाईट का यूज कर सकते हैं |

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top