Windows10 में ऑटोअपडेट डिसेबल कैसे करें?

860 0

दोस्तों आज कल जितने भी नए लेपटॉप , डेस्कटॉप आ रहे हैं सब में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम प्रिलोडेड आता हैं । यह ऑपरेटिंग सिस्टम रेगुलर अपडेट मांगता हैं आप जानते ही होंगे की अपडेटेड विंडो कितना जरुरी होता है इससे पीसी की पर्फोमेन्स अच्छी रहती है । Windows 10  इन्टरनेट कनेक्शन अवेलेबल होते ही  ऑटो अपडेट होने लगता हैं । कुछ अपडेट्स की साइज ज्यादा होने से विंडो अपडेट  करते-करते नेट डेटा खत्म हो जाता है ।

Windows 10 में ऑटो अपडेट के कारण यूजर्स परेशान रहते है क्योंकि विंडो 10  बैकग्राउण्ड  में अपडेट होता रहता है जिससे इन्टरनेट और डाउनलोडिंग की स्पीड स्लो हो जाती है जब आप अपने पीसी को बंद करते है तो Wait don’t turn off pc का मैसेज आता है । आज की इस पोस्ट में मैं आपको  Windows 10 में ऑटो अपडेट को डिसेबल कैसे करें इसकी जानकारी देंगे ।

Windows 10 में ऑटो अपडेट को डिसेबल कैसे करें

Windows 10 में ऑटो अपडेट को डिसेबल करना बहुत ही आसान है इसके लिए  आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा –

  • Service Setting पर क्लिक करे

सबसे पहले Start Menu के Search Box में Service टाइप करें और इसमें Service Setting  ऑप्शन पर क्लिक करें ।

  • Windows Update Setting सर्च करें

Service पर Click करते ही आपके सामने Service Menu ओपन होगा जहाँ आपके सामने सर्विस लिस्ट ओपन हो जाएगी वहां पर आपको Windows Update की Setting को सर्च करना है ।

https://hindisahayta.in/wp-content/uploads/2018/07/85-1-1024x536.png
  • Windows Update पर डबल क्लिक करें

Windows Update पर डबल क्लिक करें, डबल क्लिक करने पर आपके सामने Windows Update Properties मेन्यू ओपन होगा ।

https://hindisahayta.in/wp-content/uploads/2018/07/85-2-1024x536.png
  • Manual Setting को चेंज करके डिसेबल पर सेट करें

यहाँ Startup की Manual Setting को Change करके Disable सेट करें या Manual भी कर सकते है।

https://hindisahayta.in/wp-content/uploads/2018/07/85-3-1024x536.png

सेटिंग को सेव कर दें जैसी ही आप Setting को सेव करेंगे तो अब आपका Windows कभी भी ऑटो अपडेट नही होगा अगर आपको लगता है की अब आप अपने Windows को Update करना चाहते है तो आप Security And Update के Tab में जाए और Manually Windows Update कर दे।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top