दोस्तों आज हम कोई भी प्रोडक्ट जैसे व्हिकल , इलेक्ट्रॉनिक्स , होम एप्लायन्स आदि खरीदते हैं तो हमे EMI ऑप्शन मिलता हैं ।आज ई-कॉमर्स का क्रेज हैं लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है , बहुत से ऐसे प्रोडक्ट्स है जिनकी कीमत ज्यादा होने से उसका पेमेण्ट एक साथ करना थोड़ा मुश्किल होता हैं । यूजर्स के पसंदीदा प्रोडक्ट्स पर कई ब्रांडों ने EMI ऑप्शन प्रोवाइड किया हैं, जो कस्टमर्स को मासिक किश्तों में पूरी राशि का भुगतान करने की सुविधा प्रोवाइड करवाती हैं और इस पर कम्पनियाँ कुछ प्रतिशत ब्याज दर लेती हैं। कई लोग EMI सिस्टम के बारे मे नहीं जानते हैं और इसके सम्बन्ध मे कई भ्रम उनके दिमाग में होते हैं । आज की इस पोस्ट में हम EMI की सम्पूर्ण जानकारी आपको बताएँगे –
EMI क्या है ?
EMI (Equated Monthly Installment) एक फीक्स अमाउण्ट हैं जो आपको प्रोडक्ट के लिए नियमित रूप से पे करना होगा । यह अमाउण्ट एक फिक्स डेट पर चेक या ऑनलाइन पेमेण्ट के माध्यम से मंथली भुगतान किया जाता है ।
EMI को प्रभावित करने वाले फैक्टर :
EMI को निम्न फैक्टर मुख्य रूप से प्रभावित करते हैं
- मूलधन
2. ब्याज की दर
3. ऋण की अवधि
4. मासिक / वार्षिक
एक फिक्स इंटरेस्ट रेट पर लोन के लिए, लोन की अवधि फिक्स रहती हैं बस शर्त यह हैं कि बीच में कोई डिफ़ॉल्ट या आंशिक भुगतान न हो। EMI का इस्तेमाल लोन के मूलधन और ब्याज को चुकाने के लिए किया जाता है। शुरू की EMI में अधिक इन्टरेस्ट और सबसे कम मूलधन होता है फिर प्रत्येक बाद की EMI के साथ ही इन्टरेस्ट रेट कम होती जाती है जबकि मूलधन बढ़ता रहता है ।
EMI कैसे केल्कुलेट करें ?
EMI तीन प्रकार से केल्कुलेट कर सकते हैं –
1. गणितीय सूत्र का उपयोग करके
2. एक्सल शीट का उपयोग करके
3. ऑनलाइन EMI calculator का उपयोग करके
- गणितीय सूत्र का उपयोग करके …
EMI = P x R x [{(1 + R) ^ N} / {1 – (1 + R) ^ N}]
यहाँ, P का मतलब principal loan है।
R आपकी मासिक ब्याज दर [वार्षिक दर / 12) / 100] है।
N ऋण अवधि के दौरान महीनों की कुल संख्या है।
उदाहरण सुरेश ने 20 साल के ऋण के लिए 8.50 प्रतिशत ब्याज दर पर 5 लाख रुपये का लोन लिया तो उसकी ईएमआई क्या होगी ?
R = [(वार्षिक दर / 12) / 100]
= (8.5 / 12) / 100
= 0.70 / 100
= 0.0070
N = 240
EMI = P x R x [{(1 + R) ^ N} / {1 – (1 + R) ^ N}]
= 50,00,00 x 0.00708333 x [{(1 + 0.00708333) ^ 240} / {1- (1 + 0.00708333 ^ 240)}]
= 50,00,00 x 0.00708333 x [{5.44123824} / {4.44123824}]
= 50,00,00 x 0.00708333 x [1.22516243]
EMI = 43,39.114 रुपये
- एक्सल शीट का उपयोग करके
Excel में Present Value of Payment (PMT) Function द्वारा EMI केल्कुलेट कर सकते हैं इसके लिए = PMT(r, nper, pv) फंक्शन उपयोग होता हैं ।
=PMT (8.50,240 ,500000)
यहां r ब्याज दर (8.50 प्रतिशत) है
Nper उन महीनों की संख्या के लिए होता है, जिन पर पैसा देना पड़ता है। (240 महीने)
PV मूल धन राशि (रु. 50,00,00)
- ऑनलाइन EMI calculator का उपयोग करके
लगभग सभी बैंक , फाइनेंस सर्विस प्रोवाइडर के पोर्टल पर फ्री ऑनलाइन टूल EMI calculator उपलब्ध होता हैं । इससे EMI केल्कुलेट करना सबसे आसान है । इसमे सिर्फ लोन की राशि, ब्याज दर और लोन की अवधि एन्टर करना है।
नो कॉस्ट EMI
यह अमेजॉन और फ्लिपकार्ट द्वारा लॉन्च की गई एक स्कीम है, जहाँ बिना किसी डाउन पेमेण्ट या एडिशनल चार्ज के EMI के माध्यम से ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।