By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

UPI क्या है? पैसे कैसे ट्रान्सफर होते है?

UPI भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम और RBI  द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन पेमेन्ट सिस्टम है। नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट ने अपना खास स्थान बनाया  हैं  । आजकल प्रत्येक व्यक्ति डिजिटल पेमेंट को इंपोर्टेन्स देता है । हम इस सिस्टम स्वारा क्विकली लाखों के  ट्रांजेक्शन  मोबाइल द्वारा ही कर सकते है।

ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन के लिए UPI ID आवश्यक होती है, इसके बिना ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन पोसिबल नहीं है । सभी ऑनलाइन पेमेंट एप्प UPI ID से लिंक होते है। आज  इस पोस्ट के द्वारा में आपको यूपीआई क्या होता है , यूपीआई आईडी कैसे बनाई जाये , इसकी जानकारी देने जा रहा हूँ ।

UPI क्या हैं ?

UPI (Unified Payment Interface ) एक ऑनलाइन पेमेन्ट सिस्टम है जिसे एक एप्लीकेशन के रूप में डेवलप  किया गया है । इसके द्वारा  यूजर्स आसानी से स्मार्टफोन से ट्रांजेक्शन कर सकते है । UPI एप्प में किसी प्रकार की बैंक डिटेल्स देने की आवश्यकता नही होती केवल UPI आईडी से ही सारे ट्रांजेक्शन हो जाते है।

UPI से अलग-अलग बैंक के UPI Pin जनरेट कर सकते है, पेमेन्ट करते समय मोबाइल नंबर सिर्फ बैंक ही देख सकते है । UPI  द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है। इसमे सिर्फ अपना UPI लॉगिन करके और फोन पर आए अलर्ट मैसेज से ट्रांजेक्शन को वेरीफाई कर सकते है।

UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते है । जिसमे सामने वाले के मोबाइल नंबर आवश्यक होते है। UPI पेमेंट यूज करने के लिए स्वयं का मोबाइल ही यूज  होता है अतः यह बहुत सिक्योर होता है ।

UPI एप्प कैसे यूज करें ?

UPI एप्प का यूज ऑनलाइन सर्विस पेमेंट के लिए करते है जैसे –

  • मनी ट्रांसफर
  • रिसिव मनी
  • बिल पेमेंट
  • ऑनलाइन शॉपिंग
  • हाउस रेंट पेमेंट

UPI एप्प की वर्चुअल आईडी

UPI एप्प से पेमेन्ट करने के लिए UPI आईडी की आवश्यकता होती है । इसको UPI पिन भी कहा जाता है। जैसे आपकी UPI आईडी 982xxxxxxxx@pnb   होगी । UPI पेमेंट करने की एक लिमिट की गयी है, अभी UPI पेमेंट ट्रांजेक्शन लिमिट एक लाख रूपये है।

UPI ID कैसे बनाए ?

सभी बैंकों के UPI एप्प अलग-अलग है । इन्हे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। अगर आपका बैंक शॉ नहीं होता है, तो आप अन्य UPI एप्प Paytm , phone pay , भीम के द्वारा भी अपने बैंक खाते को लिंक कर UPI सर्विस यूज कर सकते है। यूपीआई पिन जनरेट करने के लिए निम्न प्रोसेस करें –

  • प्रोफाइल बनाए

सबसे पहले UPI प्रोफाइल बनाए, इसके लिए मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना आवश्यक है। उसी मोबाइल नंबर को UPI एप्प में इन्सर्ट करें , मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपकी प्रोफाइल बन जाएगी।

  • बैंक अकाउंट एड करें

प्रोफाइल बनने के बाद Add Account  ऑप्शन में जाकर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल एड करें।

  • वर्चुअल आईडी सेट करें

बैंक अकाउंट इन्फोर्मेशन एड करने के बाद मेन मेन्यू के Virtual ID  ऑप्शन में जाकर अपना Virtual ID  सेट करें ।

  • पिन सेट करें

अपना पिन सेट करने के बाद M-Pin Generate करना होता हैं इसके लिए अपने ATM कार्ड की डिटेल्स एड करनी होती हैं ।

जैसे ही Pin Generate  होगा वैसे ही आपको Pin Created Successfully का मैसेज मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।

UPI पिन रीसेट कैसे करें ?

यदि आप UPI पिन भूल गए है, और इसे चेंज करना चाहते है तो UPI पिन रीसेट करने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करे –

  • बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें

UPI पिन रीसेट करने के लिए सबसे पहले अपना BHIM एप्प ओपन करे और फिर Bank Account ऑप्शन मे जाकर बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे।

  • रीसेट पिन पर क्लिक करें

अब Reset Pin ऑप्शन पर क्लिक करे।

  • ATM डिटेल एड करें

रीसेट पिन पर क्लिक करने के बाद 2 ऑप्शन आएंगे पहले ऑप्शन में ATM के लास्ट 6 डिजिट  एड करे और दूसरे ऑप्शन में ATM की डेट एड करे।

  • अकाउंट कन्फ़रमेशन

अगले ऑप्शन में Account Confirmation के लिए मोबाइल पर एक OTP आयेगा इसे एंटर करे।

  • नया पिन एंटर करें

अब New Pin  पर जो भी नया पासवर्ड जनरेट करना है उसे एड करे। पिन कन्फर्म करने के लिए इसे 2 बार एंटर करें , इसके बाद  Submit पर क्लिक करें ।