By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

इस तरीके से फेसबुक हैक से होने बचाए

फेसबुक को आज सभी जानते हैं | इसे मार्क जुकरबर्ग ने शुरू किया था। आज लगभग 2.5 अरब यूजर वर्ल्डवाइड इसका यूज कर रहे हैं । हाल ही मे फेसबुक पर फर्जी अकाउंट के केस सामने आए हैं । इसमे किसी भी यूजर के फ़र्ज़ी एफबी अकाउंट बनाकर गैर कानूनी तरीके से प्राइवेट डेटा चुरा लिया जाता हैं जिसे हेकिंग के नाम से जाना जाता हैं । हैकिंग से सावधान रहना जरूरी हैं ।

फेक आईडी का पता कैसे करें

अधिकतर फेक आईडी लड़कियों के नाम से बनाई जाती हैं । ऐसा कोई तरीका नहीं हैं जिससे की आईडी देखते ही फेक आईडी का पता लग जाये लेकिन हम इनके माध्यम से फेक आईडी को पहचान सकते हैं –

  1. फेक आईडी बनाने वाले प्रोफाइल फोटो नहीं लगाते, अतः जिस पर प्रोफाइल फोटो नहीं लगी हैं फेक आईडी हो सकती हैं ।
  2. फर्जी आईडी मे नाम भी सामान्य से अलग होंगे जैसे चार्मिंग प्रिंस ,एंजल दीपा आदि ।
  3. फर्जी आईडी मे लम्बे समय तक कोई एक्टिविटी नहीं की जाती हैं यानि वो ना तो इसमे पोस्ट करते हैं, लाइक करते हैं ओर ना ही कमेन्ट करते हैं ।
  4. लोग अपनी टाइम लाइन मे कोई विशेष ध्यान नहीं देते हैं फर्जी आईडी बनाने वाले इसका फायदा उठाते हैं वो आपकी टाइम लाइन मे कुछ ना कुछ लिखते रहते हैं ताकि आपका ध्यान उनकी तरफ जाये ।
  5. अगर सही अकाउंट हैं तो कोई भी यूजर आपने मोबाइल नंबर पब्लिकली शो नहीं करते और फर्जी आईडी वाले अपने नंबर शो करते हैं ताकि लोग उन्हे कॉल करे ओर वो उन्हे भरोसे मे लेकर उनसे पैसे आदि की डिमांड कर लेते हैं ।
  6. फेक आईडी मे कभी भी कमेन्ट और मैसेज नहीं किए जाते हैं ।
  7. फेक आईडी मे जन्म तिथि साधारण रूप से लिखी जाती हैं ताकि अकाउंट लोक होने की स्थिति मे जन्म तिथि मांगी जाती हैं तो इसे आसानी से प्रयोग की जा सके ।
  8. फेक आईडी मे अबाउट वाली डिटेल खाली होती हैं यानि फर्जी डिटेल होती हैं ।
  9. सही आईडी मे लोग सिर्फ अपने परिचित को ही लिंक करते हैं इसके विपरीत फेक आईडी मे फ्रेंड्स ज्यादा होंगे ।
  10. फोटो वाले ऑप्शन मे फोटो ओरिजनल नहीं होते नेट से लिए हुए होते हैं जिससे फेक आईडी को आसानी से पहचान सकते हैं ।

फेसबुक अकाउंट हैक होने से कैसे बचे

  1. लोग इन अलर्ट को इनेबल करे –

इस ऑप्शन को एनेबल करने से जब भी कोई आपकी आईडी को लोग इन करेगा तो मोबाइल पर अलर्ट आयेगा ।

इसके लिए आईडी से लोग इन > सेटिंग ओपशन > सिक्योर लोग इन > एक्स्ट्रा सिक्योरिटी > लोग इन अलर्ट का उपयोग करे |

  • हाइड कोंटेक्ट ओर इन्फोर्मेशन –

फेसबुक प्रोफाइल मे जाकर इस ऑप्शन को एक्टिव कर दे ताकि कोई भी आपके पर्सनल कोंटेक्ट ओर इन्फोर्मेशन ना देख पाये ।

  • टू फैक्टर ओथेंटिकेशन –

इस ऑप्शन को इनेबल करने से जैसे ही कोई आईडी लोग इन करने की कोशिश करता हैं तो एक ओटीपी मोबाइल पे आता हैं बिना ओटीपी के कोई भी लॉगिन नहीं कर सकता ।

  • ट्रस्टेड कोंटेक्ट-

विश्वसनीय कांटेक्ट को आईडी से लिंक करे ताकि अकाउंट हैक हो जाए तो इससे रिकवर किया जा सके ।

  • अनजाने लिंक पर क्लिंक ना करें –

कभी भी फेसबुक आईडी को अननोन लिंक से लिंक नहीं करना चाहिए । बहुत सी बार ऐसे पोर्टल होते हैं जिसमे एंटर होने के लिए फेसबुक या जीमेल आईडी प्रयोग करनी होती हैं| ऐसे पोर्टल फेक भी हो सकते हैं ।

फेसबुक अकाउंट हैक हो जाता हैं तो कैसे पता करे की आईडी हैक हो गई

https:// www.facebook.com/help/security notice पर जाये बॉटम मे is my account impacted by the security issue पर जाये अगर अकाउंट हैक हुआ है तो yes account impacted by the security issue आएगा और यदि हैक नहीं हुआ तो कोई मेसेज नहीं आयेगा ।

फेसबुक अकाउंट हैक होने से कैसे बचे

  1. प्रोफाइल को गूगल या अन्य सर्च इंजन पे सर्च करे ।
  2. अननोन फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप ना करे ।
  3. कमेन्ट, लाइक चेक करें ।
  4. सस्पेक्टेड रिक्वेस्ट को ब्लॉक कर दे ।