हम जानते हैं कि हमारे डोक्यूमेंट्स सुरक्षित रखना कितना आवश्यक हैं । कई बार ऐसा होता हैं कि कभी हमें किसी डॉक्यूमेंट की बहुत अधिक आवश्यकता होती हैं और वह डॉक्यूमेंट हमें समय पर नहीं मिल पाता है । पहले कोई डोक्यूमेंट खो जाता था या डेमेज भी हो जाता था इस कारण डोक्यूमेंट्स को सम्भाल कर रखना बहुत जरूरी था लेकिन आज एक ऐसी सर्विस हैं जिसका प्रयोग करके हम अपने डोक्यूमेंट्स को लम्बे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं । फ्रेण्ड्स आज की इस पोस्ट के माध्यम से मे आपको डिजिलोकर में डोक्यूमेंट्स अपलोड करना , डिजिटल सिग्नेचर करना और उन्हे शेयर करने का तरीका बताऊंगा , उससे पहले जान लेते हैं की डिजिलोकर क्या हैं –
डिजिटल लॉकर : गवर्नमेंट की एक ऐसी सर्विस है , जिसका उद्देश्य फिजिकल डोक्यूमेंट्स के उपयोग को खत्म करना है और ऑनलाइन डोक्यूमेंट्स अप्रूव करने के लिए एक सिस्टम के द्वारा गवर्नमेंट एजेंसियों में ई-डोक्यूमेंट्स को शेयर करना है । आप स्वयं के ई – डोक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं और डिजिटल रूप से ई-साइन का उपयोग करके उन्हें साइन कर सकते हैं । इन डिजिटल साइन किए हुए डोक्यूमेंट्स को गवर्नमेन्ट या अन्य ओर्गेनाइजेशन्स के साथ शेयर कर सकते है ।
ऐसे करें डिजिटल लॉकर का उपयोग
- यूजर आईडी बनाएँ
- सबसे पहले https://digitallocker.gov.in/ से डिजिलोकर एक्सेस करें यहाँ अकाउंट क्रिएट करने के लिए आधार नम्बर की आवश्यकता होती है जिससे मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए ।
- Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करें जहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे –
1. OTP द्वारा :
- अपना आधार नम्बर एन्टर करें । रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा ।
- Use OTP ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद validation of OTP पर क्लिक करें ।
- Username and Password का ऑप्शन आएगा जहाँ आप नया यूजर आईडी और पासवर्ड एन्टर करें और साइन अप पर क्लिक कर दें ।
2. Fingerprint द्वारा :
- फिंगरप्रिंट द्वारा आईडी क्रीएट करने के लिए Use Fingerprint ऑप्शन पर क्लिक करें । जब आधार कार्ड मे मोबाइल नम्बर अपडेट नहीं हो तब इस ऑप्शन को यूज कर सकते हैं ।
- फिंगरप्रिंट स्केनिंग करने के लिए डिवाइस सेलेक्ट करें ।
- डिक्लियरेशन बॉक्स पर चेक लगाए और बायोमेट्रिक डिवाइस पर अपनी अंगुलियाँ रखें ।
- Username and Password का ऑप्शन आएगा जहाँ आप नया यूजर आईडी और पासवर्ड एन्टर करें और साइन अप पर क्लिक कर दें ।
- डिजिटल लॉकर अकाउंट में साइन करें
- सबसे पहले https://digitallocker.gov.in/ से डिजिलोकर एक्सेस करें
- पेज मे ऊपर Sign In ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें । यहाँ तीन प्रकार से साइन इन कर सकते हैं
1. Aadhaar Number and the OTP 2. User name and Password 3. Facebook ID validation.
- वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें ।
- डोक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट अपलोड करें
- साइन इन करने के बाद डोक्युमेंट अपलोड की स्क्रीन शो होंगी जहां Uploaded Documents पर क्लिक करके Upload पर क्लिक करें ।
- फाइल सेलेक्ट करके ओपन बटन पर क्लिक करें ।
- फाइल की लोकेशन सेलेक्ट करें यहाँ आप एक बार में एक से अधिक डोक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं । अपलोड किए गए डोक्यूमेंट्स Uploaded Documents सेक्शन मे शो होंगे ।
- इसके बाद डोक्युमेंट टाइप सेलेक्ट करें और सेव बटन पर क्लिक करें ।
- डोक्यूमेंट्स eSign करें
- eSign ऑप्शन जो प्रत्येक डोक्युमेंट के नीचे दिया होता हैं ई-साइन के लिए इसे सेलेक्ट करें ।
- ओटीपी एन्टर करके eSign बटन पर क्लिक करें ।
- डोक्युमेंट शेयर करें
- प्रत्येक डोक्युमेंट के नीचे दिये गए शेयर लिंक पर क्लिक करके डोक्युमेंट शेयर कर सकते हैं । एक बार मे एक ही डोक्युमेंट शेयर कर सकते हैं ।
- ईमेल आईडी एंटर करके सेण्ड कर दें ।
तो दोस्तों आप इस तरह से अपने डोक्यूमेंट्स को डिजिटली सिक्योर रख सकते है । जब कभी आपको अपने डोक्यूमेंट्स की आवश्यकता हो या किसी के मांगे जाने पर आप आसानी से इसके माध्यम से प्रोवाइड करा सकते हैं इसके लिए आपको सभी ओरिजनल डोक्यूमेंट्स हर समय साथ रखने की आवश्यकता नहीं हैं । अगर आप डिजिटल लॉकर यूज नहीं करते हैं तो आज ही इसे उपयोग कर सकते हैं यकीन माने आपके लिए यह बहुत उपयोगी साबित होगा ।