दोस्तों अगर आप इन्टरनेट इस्तेमाल करते हैं तो आपने ड्रॉप बॉक्स के बारें में सुना ही होगा क्यों की यह एक बहुत पोपुलर एप्प हैं । लेकिन कई लोगो को इसके बारें में नहीं पता की यह क्या हैं इसका क्या यूज हैं ?
आज की इस पोस्ट में मैं आपको ड्रॉप बॉक्स के बारें में डिटेल में जानकारी दूंगा ताकि आप इसका आसानी से उपयोग कर सकते हैं । आइये अब हम इस पोपुलर एप्प के बारें में जान लेते हैं –
ड्रॉप बॉक्स क्या हैं ?
फ्रेंड्स ड्रॉप बॉक्स एक ऑनलाइन डेटा स्टोरेज एप्लिकेशन हैं इसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के कोई भी फोल्डर या फाइलों को ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं और इन्हे किसी भी डिवाइस में शेयर भी कर सकते हैं साथ ही आप इनको किसी भी अन्य डिवाइस और लोकेशन से एक्सेस भी कर सकते हैं । दोस्तों देखा आपने की यह एप्लिकेशन कितना उपयोगी हैं आप बाहर हैं और आपका डिवाइस (कम्प्युटर / लेपटॉप ) आपके पास नहीं हैं और अर्जेंट में आपको किसी डोक्युमेंट की आवश्यकता हैं जो आपके डिवाइस में सेव हैं तो आप इसे ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से आसानी से यूज कर सकते हैं बस यह डोक्युमेंट केवल ड्रॉप बॉक्स में पहले से अपलोड होना चाहिए । अब में आपको ड्रॉप बॉक्स में अकाउन्ट क्रीएट करने और इसमें फाइल अपलोड करने का तरीका बताऊंगा ।
ड्रॉप बॉक्स को कैसे यूज करें ?
- सबसे पहले www.dropbox.com वेब एड्रेस से वेबसाइट ओपन करें और फिर Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करके डिटेल फिल करके ‘Sign Up for Free’ पर क्लिक करें ।

- अब मेल आईडी ओपन करके Conform करें ।
- इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें ‘Download Dropbox’ पर क्लिक करें ।
- इसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें इसका आइकन डेस्कटॉप पर क्रीएट हो जाएगा । इसे ओपन करें और जिन फाइलों को अपलोड करना चाहते हैं उन्हे इसमें अपलोड करें ।

- अगर आप फाइल शेयर करना चाहते हैं तो उस फाइल पर राइट क्लिक करें और फिर शेयर पर क्लिक करें ।
