Uncategorized

इंटरनेट की सही स्पीड चेक कैसे करें ?

1 0

आज हर व्यक्ति इन्टरनेट का इस्तेमाल करता हैं क्योंकि आज अधिकतर सर्विस ऑनलाइन मिलने लगी हैं । कम्प्युटर / लेपटोप या स्मार्टफोन में इन्टरनेट वाईफ़ाई या वायर्ड कनेक्शन के माध्यम से यूज किया जाता हैं । कई बार इन्टरनेट स्पीड अप एण्ड डाऊन होती रहती हैं , स्पीड कम होने से वीडियो अपलोडिंग और डाऊनलोडिंग पर काफी असर पड़ता हैं । हम कई बार नेट पर जरूरी काम करते हैं और उस समय यदि लो इन्टरनेट स्पीड हो तो हमें परेशानी का सामना करना पड़ता हैं ।     

आज की इस पोस्ट में हम आपको इंटरनेट कनैक्शन की अपलोड स्पीड और डाउनलोड स्पीड चेक करना और कंप्यूटर और राउटर के बीच कनैक्शन स्पीड को टेस्ट करने का तरीका बताएगे , जिसका प्रयोग करके आप नेट की पर्फोमेन्स इम्प्रुव कर सकते हैं । आइये जानते हैं इन्टरनेट की स्पीड टेस्टिंग का तारिका –

  1. ‘इंटरनेट स्पीड टेस्ट’ के द्वारा
  • internet speed test पेज ओपन करें

सबसे पहले ब्राउज़र में  https://www.google.com  ओपन कर internet speed test टाइप करें ।

  • RUN SPEED TEST क्लिक करें

 Internet speed test पैनल के बॉटम-राइट कॉर्नर में एक ब्लू बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें,गूगल आपके इंटरनेट कनैक्शन की अपलोड स्पीड, डाउनलोड स्पीड और लेटेन्सी  बताएगा ।

  • टेस्ट रिजल्ट को रिव्यू करें

टेस्ट रिजल्ट मे निम्न डिटेल्स मिलेगी –

  • Mbps download – ये आपके इन्टरनेट कनैक्शन द्वारा एक सेकंड में डाउनलोड किए जाने वाले कंटेंट्स केपिसिटी होती है ।
    • Mbps upload – यह एक सेकंड में आपके कनैक्शन की अपलोडिंग स्पीड।
    • Latency – यह इंटरनेट कनैक्शन द्वारा किसी कमांड (सर्च क्वेरी या पेज लोड होने ) के लिए रिस्पोंस रेट हैं जो मिलीसेकंड में होती हैं ।

2. विंडोज (Windows) पर इंटरनेट स्पीड चेक करना

  • कंप्यूटर और राउटर की नेक्टीविटी चेक रें

  इसके लिए, कम्प्युटर को ईथरनेट केबल के माध्यम से राउटर से कनेक्ट    

  करें ।

  • ईथरनेट सेटिंग्स ओपन

इसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें –

स्टार्ट >   सेटिंग्स >       Network & Internet > Ethernet

  • Change adapter ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • ईथरनेट कनैक्शन पर डबल-क्लिक करें ।
  • नेटवर्क कनैक्शन्स (Network Connections) विंडो पर एक मॉनिटर-शेप का आइकॉन मिलेगा ।
  • Speed” वैल्यू को रिव्यू करें

 यह ऑप्शन Connections सेक्शन के नीचे ही मौजूद होता है , यहाँ दिखने वाला नम्बर जैसे 90.0 Mbps कम्प्युटर और राउटर के बीच के कनेक्शन की स्पीड को शो करता है ।

ट्रबलशूटिंग

  1. वायर्ड कनैक्शन ( wired connection ) में

यदि वायरलेस कनैक्शन बहुत ज्यादा स्लो हो रहा है तो वायर्ड कनैक्शन       ( ईथरनेट के द्वारा ) कनैक्ट करके इंटरनेट की परफ़ोर्मेंस को बढ़ा सकते हैं ।

  • आपके वाई-फ़ाई (Wi-Fi) एक्सेस पॉइंट को रिस्टार्ट करें

कभी-कभी राउटर्स या दूसरी डिवाइस जो वाईफ़ाई को एक्सेस करते हैं, किसी कनेक्टिविटी प्रॉबलम के कारण परफ़ोर्मेंस इशू हो जाता हैं , अतः उन्हे रिस्टार्ट करें ।

  • किसी दूसरे नेटवर्क से कनैक्ट करें

कनेक्टिविटी प्रॉब्लम का कारण नेटवर्क भी हो सकता है अतः किसी अन्य नेटवर्क से कनैक्ट करें और नेटवर्क की इंटरनेट स्पीड चेक करें।

  • अपनी डिवाइस पर एक मैलवेयर स्कैन रन करें

कई बार इंटरनेट स्पीड डिवाइस में मैलवेयर होने के कारण भी स्लो हो जाती है इसके लिए ऐसा एंटी-वायरस इन्स्टाल करें, जिसमें मैलवेयर स्कैनर भी शामिल हो।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top