By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

उद्योग आधार क्या है ? इसके फायदे क्या है ?

दोस्तों, आज हर व्यक्ति के पास अपना आधार कार्ड हैं , शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने आधार कार्ड नहीं बनवाया हो । हर व्यक्ति कोई ना कोई व्यवसाय जरूर करता हैं लेकिन क्या हर व्यक्ति उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवाता है ?  नहीं ! वह नहीं करवाता हैं क्योंकि इसके बारे में उसे जानकारी नहीं होती ना ही इसके बेनीफिट्स के बारे में वह जानता हैं । आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और साथ में इसका  रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी बताएँगे ।

उद्योग आधार MSME (Micro,Small & Medium Enterprises) Ministry द्वारा प्रोवाइड किया जाता है , जो 12 डिजिट के कोड के रूप में होता है ।

ऐसा कोई भी व्यक्ति जो  किसी भी प्रकार का बिजनेस करता है , उसे लीगल तरीके से सबसे पहले उसका रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और गवर्नेमेंट को इससे अवगत करवाना होता है ।

पहले यह प्रोसेस जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से पूरा करना होता था , जिसमे पैसो के साथ समय भी नष्ट होता था, लेकिन यह प्रोसेस ऑनलाइन किया जा सकता हैं ।

उद्योग आधार के फायदे

हम घर बैठे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है इससे समय एवं पैसा दोनों बच जाता हैं , हमें किसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ते ।  इसके और भी फायदे हैं जो निम्न प्रकार हैं –

  • बैंक से लोन लेने में आसनी  हो जाती है ।
  • इन्टरनेशनल ट्रेड फेयर में हम पार्टीसीपेट कर सकते है ।
  • बैंक से बिजनेस लोन लेने पर इन्टरेस्ट रेट कम हो सकती है ।
  • स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ता है ।
  • पेटेन्ट के रजिस्ट्रेशन में 50% तक छुट मिल सकती है ।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

आधार रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास निम्न आवश्यक डॉक्यूमेंट्स  हैं –

  • आधार कार्ड नंबर
  • बिजनेस के लिए हमें उचित नाम
  • बिजनेस टाइप और उसका सर्टिफिकेट होना चाहिए जैसे की Partnership, Pvt. Ltd. LLC, Public Limited आदि
  • एड्रेस प्रूफ
  • पेन कार्ड
  • बिजनेस शुरू करने की दिनांक प्रूफ
  • बैंक अकाउंट डिटेल
  • बिजनेस मे कर्मचारियों की संख्या

इसके बाद निम्न प्रोसेस फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर सकते है ।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • सबसे पहले https://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx 

लिंक पर  क्लिक करके ओपन करें ।

  • यहाँ पर  आधार नम्बर और  एंटर्प्रेनर ( व्यवसाय ) का नाम एन्टर करके Validate & Generate OTP बटन पर क्लिक करें ।

 आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर  पर एक ओटीपी आएगा उसे एन्टर करके वेलीडेट करें और फिर हमारे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टार्ट हो जायेगा निम्न प्रकार सारी इन्फोर्मेशन फिल करें –

  • पर्सनल इन्फोर्मेशन , बैंक अकाउंट डिटेल और बिजनेस से जुड़े इन्फोर्मेशन जैसे की NIC Code etc. इन्टरनेट पर NIC Search करके List को निकाल सकते है ।
  • फिर एम्प्लोयी की डिटेल प्रोवाइड करें ओर इनवेस्टमेंट इसके बारे में जानकारी प्रोवाइड करें ।
Other Popular Posts