By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

बेज़ल लैस स्क्रीन फोन क्या होते है?

बेज़ल लैस स्क्रीन फोन क्या होते है?

मोबाइल में रोज नए नए फीचर आते है और सभी कंपनियां अपना प्रोडक्ट कुछ हटके और अलग दिखाना चाहती है । जैसे कि अभी मोबाइल में ड्यूल कैमरा को हाईलाइट किया जाता है इसी प्रकार बेजल लेस फीचर को भी मोबाइल में हाईलाइट किया जा रहा है ताकि लोगों को यह  ज्यादा से ज्यादा पसंद आए । लेकिन यह सभी चीजें हर बार फायदेमंद नहीं होती ।

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि बेजल लेस स्क्रीन फोन क्या होते हैं और क्या हमे ये खरीदना चाहिए या नहीं तो आज कि इस पोस्ट में हम आपको बेज़ेल लेस फोन , इसके फायदे एवं नुकसान के बारे में बताएंगे –

बेजल लेस स्क्रीन फोन क्या होते हैं

किसी भी कंप्यूटिंग डिवाइस जैसे कि फोन या लेपटॉप के बाहरी फ्रेम को बैजल कहा जाता है । आजकल सभी कंप्यूटिंग डिवाइस के बैजल को ज्यादा से ज्यादा कम किया जा रहा है ताकि उसके डिजाइन सुंदर एवं आकर्षक लगे । मार्केट में ऐसे बहुत सारे फोन और लैपटॉप मिल जाएंगे जो बेजल लेस होंगे या जिनकी बेजल बहुत ही कम होगी । लेकिन इन फोन और लैपटॉप के कुछ नुकसान और कुछ फायदे भी होंगे ।

बेजल लेस स्क्रीन फोन के फायदे

  • स्क्रीन की साइज़ काफी बडी दिखती है ।
  • डिजाईन अट्रेक्टिव होती है ।
  • इसमे विडियो देखने में ज्यादा अच्छा लगता है ।
  • फ़ोन के पुरे  फ्रंट पर विडियो प्ले होता है ।

बेजल लेस स्क्रीन फोन के नुकसान

  • स्क्रीन डेमेज हो सकती है ।
  • मोबाइल स्क्रीन ज्यादा टच होती है ।
  • फ़ोन पर कवर नहीं लगा सकते है ।
  • बेज़ेल लेस फ़ोन काफी मंहगे होते है ।

बेजल लेस स्क्रीन मोबाइल कौन कौन से आते है ?

मार्केट में हमें आज बहुत सारे बैजल लैस फोन देखने को मिलते हैं । कुछ कंपनियां जो सबसे अच्छे बेजल लेस स्क्रीन फोन डिजाइन करती हैं जैसे – Samsung , LG Apple । आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर है बेजल लेस स्क्रीन फोन निम्न प्रकार हैं –

  • VIVO V9
  • Infinix Hot S3
  • InFocus Vision 3
  • Micromax Canvas Infinity
  • Honor 9 lite
  • Honor 7X
  • Micromax Canvas Infinity Pro
  • LG Q6
  • Samsung Galaxy S8
  • Samsung Galaxy Note 8
  • Xiaomi Mi Mix
  • Apple iPhone X
Other Popular Posts