By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

पेटीएम क्या है ?इसे कैसे यूज़ करें?

पेटीएम को 2010 में डेवलप किया गया था लेकिन उस समय यह ज्यादा पोपुलर  नही था लेकिन जब भारत सरकार नोट बंदी की करने का फैसला लिया गया तो ये काफी पोपुलर हुआ क्योंकि केशलेस पेमेंट को बढ़ावा मिला ।शुरुआत मे पेटीएम में केवल मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज के ही फीचर्स मौजूद थे लेकिन आज इससे हर तरह का ट्रांजेक्शन कर सकते है।

पेटीएम क्या है ?

पेटीएम एक ऐसा वोलेट है जिसे कई तरह के ऑनलाइन हो या ऑफलाइन पेमेंट के लिए यूज कर सकते है, परन्तु पेटीएम से कैश नही निकलवा सकते है। इसमें मौजूद रकम को सीधे बैंक में ट्रांसफर कर सकते है। बैंक से पेटीएम को KYC (Know your customer) वेरिफ़ाई करवाकर पेटीएम बैंक  में बदल सकते है। यह पूरी तरह RBI से मान्यता प्राप्त है। इससे किसी भी तरह के पेमेंट करने के लिए सबसे पहले इसमे पैसे डालने पड़ते है। पेमेंट को निम्न प्रकार यूज कर सकते है-

  • मनी ट्रांसफर
  • मोबाइल रिचार्ज
  • डीटीएच रिचार्ज
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • ऑफलाइन या ऑनलाइन बिल पेमेंट
  • मूवी टिकिट
  • लोन और इंश्योरेंस पेमेंट
  • भीम यूपीआई पेमेंट

पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए ?

पेटीएम पर अकाउंट बना बहुत आसान है। इसके निम्न प्रोसेज हैं –

1. सबसे पहले पेटीएम एप को इनस्टाल करें ।

2. इसके बाद न्यू अकाउंट पर क्लिक करें।

3. डिटेल्स डालने के बाद क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करें।

4. अब मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है उसे एंटर करें।

5. इसके बाद नाम और बर्थ डेट डालकर जीमेल आईडी को वेरिफ़ाई करें।

पेटीएम  यूज कैसे करे ?

पेटीएम को यूज करने से पहले इसमे पैसे जमा करने पड़ते है। इसके बाद आप इन पैसों से ट्रांजेक्शन कर सकते है। इसलिए सबसे पहले हमें अपने पेटीएम अकाउंट में पैसे जमा करने आना चाहिए –

क्रेडिट  और डेबिट कार्ड  से पेटीएम में पैसे कैसे एड करें।

1. सबसे पहले पेटीएम एप्प को ओपन करें ।

2. इसके बाद एड मनी आइकन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद पैसे एड करने के लिये एक पेज ओपन होगा। जितना बैलेंस एड करना चाहते है उसे एंटर करें और एड मनी आइकन बटन पर क्लिक करें।

4. अब पैसे एड करने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें।

5. कार्ड की डिटेल डालें जैसे कार्ड नंबर, एक्स्पाइरी डेट, सीवीवी कोड इसके बाद पे बटन पर क्लिक करें।

पेटीएम  से पेमेंट कैसे करें

इसके लिए मोबाइल नम्बर और क्यू आर कोड के इस्तेमाल से पेमेंट  कर सकते है। क्यू आर कोड का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है तो चलिये इसके बारे में जानते है।

1. अपना पेटीएम ओपन करें।

2. होम स्क्रीन पर सबसे पहला ऑप्शन पे और सेंड पर क्लिक करें।

3. अब जिससे पेमेंट लेना चाहते है या फिर देना चाहते है उसके पेटीएम  कोड को स्केन करें।

4. अब अमाउंट एंटर करें और पेमेंट बटन पर क्लिक करें। इस तरह से पेमेन्ट ले भी सकते है और दे भी सकते है।

पेटीएम  एप्प के फायदे

1. यह फास्ट पेमेंट का तरीका है।

2. पेटीएम से रिचार्ज करने पर आपको कैशबेक मिलता है।

3. पेटीएम से कई प्रकार के पेमेंट कर सकते है।

Other Popular Posts