By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

व्हाट्सएप पर auto reply आप्शन का यूज़ कैसे करे ?

दोस्तों अगर आप स्मार्ट फ़ोन यूज़ करते है तो आप व्हाट्सएप भी ज़रूर यूज़ करते होंगे | आज व्हाट्सएप हर फ़ोन की सबसे ज़रूरी एप्लीकेशन बाख चुका है | कई बार हमें ये परेशानी ज़रूर आती है कि हम जब ऑनलाइन ना हो और ठीक इसी समय यदि किसी ऐसे व्यक्ति का मैसेज आये जो हमारे लिए बहुत महत्व रखता है तब हमें लगता है कि काश ऐसा कोई आप्शन हो जिसके माध्यम से हम उस व्यक्ति हो तुरंत उसी वक्त reply कर सके, फिर चाहे आप उस समय व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हो या ना हो | यदि आप किसी ऐसे आप्शन किसी ऐसे आप्शन की तलाश में है तो आप बिलकुल सही सही जगह है | आपकी सुविधा के लिए हमने इस विषय पर विस्तृत वीडियो भी बनाया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक के माधयम से देख सकते है –

1 व्हाट्सएप के auto reply आप्शन को यूज़ करने के लिए आप सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर से नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Whatsauto-Reply App को इनस्टॉल करें –

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.guibais.whatsauto

2 व्हाट्सएप के messages को schedule करने के लिए प्ले स्टोर से नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इस App को इनस्टॉल करें –

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.codefish.sqedit

Whatsapp autoreply :

दोस्तों, जब आप autoreply आप्शन के लिए प्ले स्टोर पर जायंगे तब आपको कुछ इस प्रकार की स्क्रीन देखने को मिलेगी –

जब इस एप को इनस्टॉल कर लेंगे तो आपको सबसे पहले इसकी accessibility की permission को accept करना होगा और फिर आपको मिलेगी कुछ इस तरह की स्क्रीन |यहाँ आपको कई डिफ़ॉल्ट autoreply के आप्शन मिलेंगे जिन्हें आप directly भी उसे कर सकते है और आप चाहे तो अपना मन पसंद autoreply text भी यहाँ जोड़ सकते है –

जब एक बार आप अपना autoreply text सेव कर लेते है तब आपको इस एप को ये बताना होगा कि आप ये सुविधा किस प्रकार से उपयोग करना चाहते है | इसका मतलब नीचे दी गयी screen से साफ़ हो रहा है –

सारी सेटिंग सेव होने के बाद आप बेफिक्र हो कर इस app को उपयोग कर सकते है |

Other Popular Posts