By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

गूगल से घर बैठे पैसे कमाने के तीन आसान तरीके

यह तो हम सभी जानते है कि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजिन है जिसके माध्यम से हम बड़ी आसानी से किसी भी सवाल का बड़ी आसानी से जवाब ढूंढ सकते है लेकिन जवाब ढूँढने के सिवा क्या आप जानते है कि गूगल से आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते है | आपको आश्चर्य होगा कि गूगल आपको ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म देता है जिसका इस्तेमाल करके आप गूगल से पैसा कमा सकते है | सबसे अच्छी बात तो ये है कि गूगल दुनिया का सबसे भरोसेमंद और आसान प्लैटफ़ार्म है जिसके माध्यम से दुनिया भर में लोग प्रति माह लाखों रुपए कमा रहे है | यदि आप भी घर बैठे गूगल के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है | इस विडियो के माध्यम से हमने सभी तरीकों को विस्तृत रूप से समझाने का प्रयास किया है |


1. ब्लॉगिंग

ब्लॉगिंग एक तरह की पत्रकारिता है , जो वेब पर होती है । जैसे कोई पत्रिका मैं लेख लिखे जाते है , उसी तरह ब्लॉग पर ब्लोगिंग की जाती है । ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी नॉलेज अपने शब्दों में व्यक्त कर सकते हैं और अपने यूजर्स को उस चीज के बारें में जानकारी दे सकते हैं. आप जिस भी विषय के बारे में अच्छी नॉलेज रखते हैं, आप उस विषय से रिलेटेड अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं, और अपने यूजर्स को जानकारी दे सकते हैं. ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह होता है लेकिन इसका इस्तेमाल लोग अपने निजी विचारों को लोगों तक पहुचाने के लिए करते है. इसका इस्तेमाल करने वाला रोजाना अपने ब्लॉग पर कुछ ऐसा प्रकाशित करता है जो उससे या उसके ब्लॉग से सम्बंधित होता है.

अलग ब्लॉग की तुलना वेबसाइट से की जाए तो ब्लॉग का आकार वेबसाइट से बहुत ही छोटा होता है, यानी इसे समझने की कोई मुश्किल नहीं होती और कोई किसी प्रकार का भ्रम पैदा नहीं होता इसे समझने में. आप इसे एक तरह की डिजिटल डायरी भी कह सकते है.

इसके लिए गूगल के Blogger या wordpress पर जा कर अपना अकाउंट खोलना होता है . और एक पेज बनाना होता है , कोई भी विषय पर आप लिख सकते है , और उसे सभी सोशल साइट्स पर शेयर कर के अपने ब्लॉग को readers तक पंहूचा सकते है ।

2. यूट्यूब

क्या आपको पता है की यूट्यूब से आज बहुत सारे लोग हज़ारो और लाखों रुपये कमा रहे है। आपने शायद आम लोगों की यूट्यूब पर कमाई करने की कहानियाँ सुनी होंगी. और यह बिल्कुल सच है यह आप भी जानते होंगे। आजकल ज्यादातर Internet User किसी भी जानकारी के लिए या किसी Latest Product के Reviews के लिए Youtube का रुख करते हैं क्योकि YouTube दुनिया का सबसे बड़ा video प्लेटफार्म है जहाँ आपको हर तरह की videos देखने को मिल जायेंगी।

यूट्यूब को ही क्यो चुने ?

वैसे तो Internet से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे Online Money Making Ideas है, लेकिन Youtube बहुत ही शानदार विकल्प है जिसमें आप बिना किसी Investment के अच्छी कमाई कर सकते हैं| यूट्यूब इन कारणो से लोगो की पहली पसंद है –

1. डोमेन और होस्टिंग के इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं |

2. यूट्यूब में आप पहले दिन से ही कमाई कर कर सकते है |

2. यूट्यूब के लिये adsense का approval पाना बड़ा आसान है |

4. यूट्यूब के साथ बहुत बड़ी संख्या में दर्शक जुड़े हुये है जो आप को रातो रात स्टार बना सकते है

3. गूगल प्ले स्टोर

Google play store में आपको लाखो app देखने को मिल जाते है। क्या आप जानते है ? आप अपना खुद का app बनाकर google से पैसा कमा सकते है। यह एक online business हैं। जो online digitalization के साथ grow कर रहा है।

आज के समय मे हर किसी के smartphone में आपको बहुत सारे apps देखने को मिलते है। और इस apps में भी आपको ads(विज्ञापन) दिखये जाते है। इसलिए अगर आप google से अच्छा-खासा पैसा बनाना चाहते है तो आप अपना खुद का app बनाकर कमा सकते है।

जैसे किसी website और youtube channel से पैसा कमाने के लिए आपको उसे google adsense से जोड़ना पड़ता है। वैसे ही किसी भी app से पैसे कमाने के लिए google द्वारा admob बनाया गया है जिसे आप अपने app पर ads लगाकर पैसा कमा सकते है।

Other Popular Posts