By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

इन ब्रण्ड्स की 1 मिनिट की कमाई आपके होश उड़ा देगी !

चलिये बात करते है उन दिग्गज companies की जिनके प्रॉडक्ट को तो आप बहुत अच्छे से जानते है लेकिन आज उनकी income जानकार आप जरूर चौकनें वाले है | इन कंपनियों के बारे मे बारे करने से पहले आपको ये बता दे कि इन कंपनियों ने अपनी स्मार्टनेस से बड़ी बड़ी ऑइल कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है और मज़े की बात ये है कि मोस्ट ऑफ लोगों को ये ही confusion रहता है कि आखिर ये कंपनियाँ बिना हमसे direct  पैसे लिए बिना ही कैसे इतना प्रॉफ़िट कमा लेती है | चलिये फिलहाल discuss करते है इन कंपनियों की earning को जो आपके होश उड़ा देगी |

  1. हमारी लिस्ट मे पांचवें नंबर पर आती है  जानी मानी कंपनी –फेसबुक

फेसबुक इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है और  आज दुनिया भर में फेसबुक के 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। फेसबुक एक छोटे से कमरे से शुरू हुआ स्टार्टअप था जो आज अरबों की कमाई कर रहा है। फेसबुक हर मिनट 4,860 डॉलर की कमाई करता है जो कि भारतीय रुपए में 3 लाख 40 हजार 200 रुपए होती है। अगर हम पर सेकंड कमाई की बात करे तो फेसबुक की प्रति सेकेंड कमाई 86 डॉलर है यानि की भारतीय रुपए के हिसाब से 6020 रुपए प्रति सेकंड । यहां  हम 1 डॉलर की present वैल्यू 70 मान रहे है ।

2. हमारी लिस्ट में अगले नंबर पर है दुनिया की जानी मानी अमेरीकन कंपनी –गूगल

कमाई के मामलें में गूगल दुनिया में चौथे नंबर पर आती है | आपको बड़ी हैरानी हो रही होगी ये जानकर कि हर आदमी हर वक़्त गूगल पर कुछ ना कुछ खोजता ही रहता है उसके बावजूद ये कंपनी चौथे नंबर पर है लेकिन चौथे नंबर कि कमाई भी कुछ कम नहीं है | गूगल कि प्रति मिनिट कमाई 39 हज़ार 480 डॉलर है यानि कि इंडियन करेंसी में 27 लाख 63 हज़ार 600 रुपये | यदि हम इस कमाई को प्रति सेकंड के हिसाब से देखे तो ये होती है 658 डॉलर प्रति सेकंड यानि कि 46 हज़ार 60 रुपए प्रति सेकंड  जो एक आम आदमी कि imagination  से भी ज्यादा है |

3. इसी क्रम में हमारी अगली कंपनी है माइक्रोसॉफ़्ट

कमाई के मामले में माइक्रोसॉफ़्ट दुनिया में तीसरे नंबर की कंपनी है और ये कंपनी दुनिया भर में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम बना कर सप्लाइ करती है या दूसरे शब्दों में कहे तो पूरी दुनिया में  कम्प्युटर क्रांति अगर किसी की वजह से आई है तो वो माइक्रोसॉफ़्ट है | इसकी प्रति मिनिट की कमाई 70 हज़ार 200 डॉलर है जो कि भारतीय रुपए के हिसाब से 49 लाख 14 हज़ार रुपए होती है | यदि हम प्रति सेकंड कि बात करें तो माइक्रोसॉफ़्ट हर सेकंड 1170 डॉलर यानि कि 81 हज़ार 900 रुपए कमाती है |  इस कंपनी कि स्थापना बिल गेट्स ने 4 अप्रैल 1975 को की थी और आज इस कंपनी की 100 से ज्यादा देशों में branches है जिसमें 70000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है |

4.  इस लिस्ट में  कंपनी है Samsung  

दुनिया की  सबसे टॉप companies की लिस्ट में सैमसंग दूसरे नंबर पर आती है और ये 1 मिनट में 98400 डॉलर की कमाई करती है | अगर हम इंडियन करेंसी में इस कमाई को देखे तो ये होती है 68  लाख 88 हज़ार रुपए प्रति मिनिट होती है यदि हम प्रति सेकंड कमाई की बात करे तो ये होती है 1640 डॉलर यानि की  लगभग 1 लाख 14 हज़ार 800 रुपए प्रति सेकंड | सैमसंग साउथ कोरिया की जानी मानी कंपनी है जिसकी स्थापना ली बुंग चल ने फलों के व्यापार के लिए की थी लेकिन 1960 में सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक्स बाज़ार में अपना कदम रखा और कुछ ही सालो में पूरी दुनिया पर छा गयी |

5। चलिये अब बात करते है उस कंपनी की जो इस पायदान मे सबसे ऊपर है, और वो है मोस्ट पोपुलर कंपनी- एपल

एपल दुनिया भर में आईफोन और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम की सप्लाई करती है। इस कंपनी के प्रोडक्ट्स अपने आप में बेहद खास होते हैं और इसकी किसी से भी तुलना करना समय की बर्बादी है| अगर एपल की एक मिनट की कमाई की बात करें तो एपल कंपनी एक मिनट में 1 लाख 26 हजार 840 डॉलर की कमाई करती है जो कि भारतीय रुपए में 88 लाख 78 हजार 800 रुपए बनती है।
इस हिसाब से कंपनी की प्रति सेकेंड कमाई 2114 डॉलर  है जो कि भारतीय रुपए में 1 लाख 47 हजार 980 रुपए बनती है| एपल की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को स्टीव जॉब्स ने की थी और तब से ये कंपनी अपने quality प्रॉडक्ट के लिए दुनिया भर में जानी जाती है |

Other Popular Posts