By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

बिल्डिंग में आग लगने पर कैसे बचें?

क्या कभी आपने सोचा है कि आप तब क्या करने वाले है जब आपके घर, ऑफिस या किसी दूसरी बिल्डिंग मे अचानक आग लग जाये ? ये पोस्ट आपके और आपके परिवार के लिए बेहद ज़रूरी है क्योकि दुर्घटना कभी भी और किसी के भी साथ होती है और शायद इस पोस्ट के माध्यम से आप अपनी और अपने आस पास के लोगों कि जान बचा सके |

रिसर्च से पता चलता है की आज से करीब 40 साल पहले तक के जो मकान बनते थे उनसे आग लगने पर बच कर निकालने मे लगभग 17 मिनिट लगते थे लेकिन आजकल के मकानों से बच निकालने का ये समय सिर्फ 3-4 मिनिट ही रह गया है और ये इसीलिए हुआ क्योकि मोर्डन फर्नीचर बहुत जल्दी से बर्न होता है | आग लगने पर ये आग ऑक्सिजन हो तेज़ी से खत्म करती है | सामान्य अवस्था मे हवा मे ऑक्सिजन का लेवल 21% तक होता है लेकिन जब भी कभी बिल्डिंग मे आग लगती है और जब ये लेवल 16 % तक आता है तक हमारी शारीरिक और मानसिक दोनों क्षमताये प्रभावित होना शुरू हो जाती है और अगर ये ऑक्सिजन level  कम होता होता 6-7 % ही रह जाये तो कुछ ही मिनट्स मे हमारी मौत हो सकती है | आइये एक केस स्टडी के माध्यम से मैं आपको एक्सप्लेन करता हूँ इमरजेंसी मे हम क्या गलती कर बैठते है जो हमे कभी नहीं करनी चाहिए |

आज के कुछ समय पहले मुंबई के कमला मिल कंपाउंड मे जो आग लगी थी उसमे करीब 15 लोगो कि मौत हो गयी थी | यहा चौकने वाली बात ये है कि इनमे से ज्यादातर लोगो कि मौत आग कि वजह से नहीं बल्कि धुए से दम घुटने कि वजह से हुयी थी | बिल्डिंग मे मौजूद ज़्यादातर लोगों ने ये सोचकर बाथरूम कि तरफ भागना शुरू कर दिया था कि वहाँ मौजूद पानी से वे बच जाएंगे लेकिन अफसोस उन सभी कि मौत सिर्फ इसीलिए हो गयी single entry और exit था जिसकी वजह से ज़हरीली गैस भर गयी और सभी कि death हो गयी | ऐसी ही गलती सूरत के तक्षाशीला अपार्टमेंट मे भी हुयी, ज्यादातर बच्चो को ना तो emergency एक्ज़िट का पता था और ना ही वहाँ fire safety के पूरे इंतजाम थे |

आग लगने पर क्या करें ?
1.  सबसे पहले  हमेशा यह पता करें कि सबसे पास का emergency exit कहाँ है और वह से कैसे निकला जा सकता है ?
2.  आग लगने की स्थिति में, तुरंत 101 पर कॉल करें। जितनी जल्दी आप कॉल करेंगे,   प्रतिक्रिया का समय उतना ही कम होगा।
3.  आपकी पहली प्रतिक्रिया आपके कमरे की चाबियों को हथियाने, अपने आस-पास के लोगों को सतर्क करने और जाने के लिए होनी चाहिए।
4.  यदि कोई धुआं नहीं है, तो पास के exit के लिए जल्दी से भागे | आग लगने पर धुआँ हल्का होने के कारण हमेशा ऊपर कि तरफ ही बढ़ता है इसीलिए आप घुटनों के बल crawl करते हुये बाहर निकालने कि कोशिश करें ना कि दौड़ते भागते हुये |
5. अगर आप बिस्तर पर सो रहे है तो इसे फ़ोल्ड करके गुटनों के बल रेंगते हुये बाहर के तरफ जाने कि कोशिश करें |
6.  कपड़े पहने या कीमती सामान की तलाश में समय बर्बाद न करें।
7.  हो सकता है आपको याद ना आए लेकिन जो सो रहा है उसे जगाने के लिए चिल्लाये , “आग! सभी बाहर भागो ! ”  
8.  कभी भी छत पर जाने कि कोशिश ना करें,  हमेशा इमारत से नीचे या बाहर जाने की पूरी कोशिश करें।
 9. किसी भी सूरत में लिफ्ट से बच निकलने कि कोशिश ना करे, चाहे आपको लग रहा हो कि अभी तो आग बहुत दूर है और आसानी से लिफ्ट से बच के निकाल सकता हूँ |  

जब आप आग मे फंस जाये –
 
1.  एक खराब स्थिति यह है कि आग बहुत बड़ी है और आप वहाँ से निकाल नहीं पा रहे है | अगर ऐसी स्थिति का आपको सामना करना पड़ जाये तो आप कपड़ों या तौलियों को गीला करने की कोशिश करें और उन्हें दरवाजों और खिड़कियों में दरार के आसपास रखें और वेंट सील करें। आप इस जगह फोइल पेपर और adhesive tape का भी use कर सकते है |
 
2. सभी दीवारों, दरवाजों और खिड़कियों को गीला करें और अपने नाक और मुंह के ऊपर एक गीला कपड़ा रखें अपने मुह से सांस लेने कि बजाय अपनी नाक से ही सांस लें।
 
3. खिड़कियों को तोड़ने कि कोशिश ना करें क्योंकि इन टूटी खिड़कियों से आग कि लपटे और धुआँ बिल्डिंग के अंदर तेज़ी से आएगा जो आपका दम घोंट सकता है | अगर आपको ताजी हवा की जरूरत है तो क्रैक खिड़की खोलें, लेकिन इसे तुरंत बंद कर दें ।

अगर आप किसी कमरे में फंसे जाये-

1. आपके और आग के बीच जितना संभव हो उतना दरवाजे बंद करें। धुएं को enter करने से रोकने के लिए दरवाजे के चारों ओर दरारों को सील करें | यदि आपके फोन है, तो 101 डायल करके rescue टीम को  पनी बिल्डिंग का नाम, कमरा नंबर जहां आप फंसे हुए हैं, ताकि आपको जल्दी से बचाया जा सके | और हाँ फोन पर तब तक रहें जब तक कि फायर डिपार्टमेंट आपके कमरे में न आ जाए।

2. किसी भी एक खिड़की से इशारा करने के लिए तैयार रहें, लेकिन जब तक बिल्कुल ज़रूरी न हो तब तक खिड़की ना खोले | ताजी हवा के लिए आप खिड़की को कुछ इंच खोल सकते है और rescue टीम को अपने जगह बताने के लिए खिड़की के बाहर चमकीले रंग का कपड़ा या चादर लटकाए । यदि आपके पास टॉर्च है, तो इसका उपयोग रात में सिग्नल के लिए करें।

यदि आप आग की लपटों मे से गुजरने जो मजबूर है
 
1. अगर कभी ऐसी कंडिशन आ जाती है तो आप सबसे पहले अपनी साँसे थामिए और फिर  सिर और बालों को ढंकते हुए जल्दी से आगे बढ़िए। जितना possible हो सिर नीचे रखें और आँखें बंद करके भागिए।
 
2. अगर कपड़े आग पकड़ लेते हैं, तो आप जहां हैं वहीं रुक जाएं और जमीन पर गिरकर तेज़ी से लौटना शुरू कर दीजिये और आग की लपटों से बचने के लिए अपना मुंह और चेहरा अपने हाथों से ढक लीजिये और तब तक लौटते रहिए जब तक की आग पूरी तरह से बुझ ना जाय ।

यदि आपका कमरा धुए से भर गया है

 1.  ऐसी condition मे आप हाथों और घुटनों के सहारे करीब 1 से 2 फीट की उचाई पर सिर को जुकाए फर्श पर रेंगना शुरू करें | याद रखे आपको अपने पेट के सहारे नहीं बल्कि घुटनों के बल ही रेंगना है क्योंकि भारी जहरीली गैसें फर्श पर एक पतली परत बना देती है जो आपके लिए खतरनाक हो सकती हैं।

2.  किसी भी सूरत मे घबरा नहीं क्योकि घबराने पर आपकी साँसे तेज़ चलने लगेगी और सारा धुआँ आपके फेफड़ो मे भर जाएगा | अगर इस जगह आपके पास कोई गीला कपड़ा नहीं है तो अपनी शर्ट को फ़िल्टर बना कर फिर आगे बढ़िए |

यदि आग ऊंचे अपार्टमेंट मे लगी है –
 
1. यदि आप ऊंचे अपार्टमेंट में रहते हैं, तो कुछ additional  चीजें हैं जिन्हें आपको जानना जरूरी है जिसमे सबसे पहले आपको अपार्टमेंट का पूरा नक्शा और एक्ज़िट पता होना चाहिए |
2. अलार्म की लोकेशन को जानिए और इसका उसे करना सीखिये |
3. जलती हुयी multistory बिल्डिंग मे कभी भी लिफ्ट का प्रयोग ना करे |

Other Popular Posts