By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

फोन में इमरजेंसी नंबर कैसे सेट करते है?

क्या आपने कभी सोचा है कि क्या हो जब आप कहीं जा रहे हो और आपका एक्सिडेंट हो जाये और आप बेहोश हो जाये तो आपके परिजनो तक ये सूचना कैसे पहुंचेगी ? बहुत से यूजर इस बात को गंभीरता से नहीं लेते कि अपने स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर एक इमरजेंसी नंबर दिखाना कितना महत्वपूर्ण हो सकता हैं। क्योंकि अगर आप अपने फोन पर इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर सेट नहीं करते हैं तो किसी भी आपात स्थिति के मामले में कोई भी आपके परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं कर पाएगा |आइये आज इस पोस्ट के माध्यम से हम समझते है कि हम ये महत्वपूर्ण काम आसानी से कैसे कर सकते है ?

एक आपात स्थिति में, हर सेकंड मायने रखता है – यहां जानते है कि अपने फोन की लॉक स्क्रीन पर महत्वपूर्ण कॉन्टेक्ट इनफॉर्मेशन कैसे रखी जाए …

  1. अपने स्मार्टफ़ोन में Settings ऑप्‍शन ओपन करें।

2. Lock Screen and Security ऑप्‍शन पर टैप करें।

3. Security विंडो में Information and FaceWidgets ऑप्‍शन पर टैप करें।

4.अब Contact Information पर टैप करें।

अब एक पॉप विंडो में अपना इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर टाइप करें।

उदाहरण के लिए Emergency Call To …………….

लॉक स्क्रीन मैसेज को Done पर टैप कर सेव करें।

अब, जब भी आपका फोन लॉक होगा तो लॉक स्क्रीन यह मैसेज दिखाई देगा।

अधिक जानकारी के लिए दिये गए विडियो लिंक पर क्लिक करिए और live demonstration के माध्यम से इस प्रक्रिया को समझ सकते है |


Other Popular Posts