दोस्तों आज हर व्यक्ति का किसी ना किसी बैंक में बैंक अकाउंट होता हैं और अधिकतर लोग नेट बैंकिंग फेसिलिटी भी इस्तेमाल करते हैं । नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंकिंग, रिचार्ज, मनी ट्रांसफर आदि कार्य आप अपने मोबाइल से quickly कर सकते हैं । SBI बैंक मे अगर आपका अकाउंट हैं और यदि आप नेट बैंकिंग यूज करते हैं तो आपको पासवर्ड रीसेट करने की आवश्यकता होती हैं । कई बार हम यूजर नेम और पासवर्ड रीसेट कर देते हैं लेकिन कई बार हम पासवर्ड भूल जाते हैं तो हमे पासवर्ड को रीसेट करना पड़ता हैं ।
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको SBI नेट बैंकिंग आईडी पासवर्ड रीसेट करने संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रोवाइड कराएंगे ।
SBI नेट बैंकिंग यूजरनेम एवं पासवर्ड रीसेट कैसे करें ?
नेट बैंकिंग आईडी एवम् पासवर्ड सेट करने के लिए आप लेपटोप / कम्प्युटर या अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
मोबाइल से यूजर नेम और पासवर्ड सेट करने के लिए अपने मोबाइल मे प्लेस्टोर से ‘SBI anywhere’ एप्प डाऊनलोड करना होगा ।
कम्प्युटर / लेपटोप से यूजर नेम और पासवर्ड सेट करने के लिए ब्राउजर में ‘onlinesbi.com’ पोर्टल ओपन करें ।
किसी भी डिवाइस से यूजर नेम और पासवर्ड सेट करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें –
- सबसे पहले ‘onlinesbi.com’ पोर्टल ओपन करें और इसके बाद ‘Login’ पर क्लिक करें ।
- इसके बाद ‘Continue to login’ पर क्लिक करें ।
अगर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड दोनों नहीं पता हैं तो आप निम्न प्रकार रीसेट करें –
- यूजर नेम रीसेट करना
- यूजर नेम रीसेट करने के लिए सबसे पहले आप ‘Trouble logging in’ पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स ओपन होगा जिसमें आप ‘Forgot Username’ ऑप्शन सेलेक्ट करके ‘Next’ पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप निम्न डिटेल फिल करें और submit पर क्लिक करें
- Submit करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा जो इस बॉक्स में एन्टर करके ‘Conform’ पर क्लिक करें ।
- कन्फर्म करते ही आपको यूजर नेम मोबाइल पर सेंड कर दिया जाएगा ।
- पासवर्ड रीसेट करना
- लॉगिन पेज पर ‘Forgot Login Password’ पर क्लिक करें ।
- इसके बाद ‘Next’ पर क्लिक करें ।
- इसके बाद निम्न डिटेल एन्टर करें और submit कर दें
- Submit करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा जो इस बॉक्स में एन्टर करके ‘Conform’ पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे उनमें से ‘Using ATM Card Details’ पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करें ।
- इसके बाद निम्न इन्फोर्मेशन एन्टर करें और proceed पर क्लिक करें
- फिर न्यू लॉगिन पासवर्ड एन्टर करें और submit कर दें ।