By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

फोटो से वीडियो कैसे बनाएं ?

दोस्तों अपने फोटो से वीडियो बनाना बहुत ही इंट्रेसटिंग टास्क है । आज यूट्यूब पर , ऑनलाइन एवं सोशियल साइट्स पर हम कई प्रकार के वीडियो अपलोड करते हैं । हम अपने नोट्स के फोटो लेकर , उन फोटो को आपस में जोड़कर एजुकेशनल वीडियो बना सकते है । अपने ओल्ड फ़ोटोज़ की मैमोरी की वीडियो बना सकते हैं । बिजनेस या वर्कपेलेस के फोटो की वीडियो बना सकते हैं । ऐसी वीडियो पर्सनल यूज एवं यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए भी बना सकते हैं । अगर आप किसी प्रोडक्ट के फोटो की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं तो इससे आप एक अच्छी ख़ासी इन्कम भी कर सकते हैं ।

फोटो से वीडियो कैसे बनाएं

·  वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर इनस्टाल करें

फोटो से वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले मोबाइल में वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके इनस्टॉल करें । गूगल प्ले स्टोर से आप वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर सकते हैं।  

·  स्लाइड शो ऑप्शन सेलेक्ट करें

इसके बाद वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर करें । इसमें मूवी और स्लाइड शो ऑप्शन मिलेंगे । इसमे से स्लाइड शो ऑप्शन सेलेक्ट करें ।  

·  फोटो सेलेक्ट करें

स्लाइड शो ओपन करने के बाद आप जिन-जिन फोटो को एड करके वीडियो बनाना चाहते हैं उन्हें फोन गैलरी से क्लिक कर के सेलेक्ट करें एवं  Next बटन पर क्लिक करें ।  

·  ऑडियो एड करें

इसमे आपको ऑडियो का ऑप्शन मिलेगा । म्यूजिक ऑप्शन पर क्लिक करने पर  मोबाइल के सेव किए गए ऑडियो सॉन्ग की लिस्ट शॉ होगी । इसमें से कोई भी सॉन्ग वीडियो के बेकग्राउंड के लिए सेलेक्ट करें । आप अपनी वॉइस रिकॉर्ड करके अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं ।

·  वीडियो का फॉर्मेट सेट करें

साउंड एड करने के बाद वीडियो का फॉर्मेट सेट करना है । MKV, MPEG, AVI, MP4 वीडियो फॉर्मेट मे से आप किसी भी एक फॉर्मेट पर क्लिक कर  सेलेक्ट   करें ।  

·  प्रिव्यू देखें

इसके बाद प्रिव्यू ऑप्शन से आपने वीडियो चेक करें । यदि वीडियो सही तरह से क्रिएट हुआ हैं तो आप सेव  बटन पर क्लिक करे ।  

·  फिनिश पर क्लिक करें

सेव पर क्लिक करते ही आपका वीडियो बनना शुरू हो जाएगा । इस प्रोसेस में थोड़ा टाइम लगता हैं , जैसे ही प्रोसेस कंप्लीट होता हैं फिनिश ऑप्शन आपके सामने आयेगा उस पर क्लिक करें ।  

जब आपका वीडियो बनकर तैयार हो जाये तो इसको आप अपने मोबाइल में सेव  करके रख सकते हैं । इसे आप फ्रेण्ड्स को सेण्ड कर सकते हैं ,सोशियल मीडिया  जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि पर लोड कर सकते हैं , यूट्यूब पर भी अपलोड कर सकते हैं ।

फ्रेण्ड्स , कुछ वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल द्वारा आसानी से फोटो से वीडियो बना सकते हैं –

· Kine master

· Viva video

· Video show

· Filmorago video maker

· Mini movie photo video maker

· Photo video maker

KineMaster से वीडियो एडिटिंग कैसे करें ?

  • KineMaster एप्प ओपन करे
  • उसके बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Next पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन कुछ इस तरह का इंटरफेस   आएगा ।
Description: Kinemaster2
  • अब +  पर क्लिक करें ।
  • +  पर क्लिक करने पर Video Ratio सेलेक्ट करने का ऑप्शन आयेगा जिस साइज में वीडियो एडिट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें ।
  • उसके बाद Media ऑप्शन पर क्लिक करे ।
Description: Kinemaster3
  • अब फ़ोटो वाले फोल्डर में जाकर उन फ़ोटो को सेलेक्ट करें जिन्हें फोटो से वीडियो मे कन्वर्ट करना है ।
Description: kinemaster4
  • ऐड कर देने के बाद Next पर क्लिक करें , जिन फ़ोटो को आप वीडियो में कन्वर्ट करना चाहते है वे फोटो यहाँ एड हो जाएगी ।
  • अब audio पर क्लिक करके वीडियो में जिस ऑडियो ऐड करना चाहते है वो यहाँ से एड करें ।
  • Mic ऑप्शन से डायरेक्ट बोलकर अपनी वॉइस भी रिकॉर्ड कर सकते है ।
  • सब सेट होने के बाद Play Button पर क्लिक करके देख ले सब कुछ सही से सेट हो गया है या नही ।
  • वीडियो प्ले करने के बाद यदि सब सही हो तो राइट साइड कार्नर पर क्लिक करके वीडियो को सेव करदे ।