By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

बिना नंबर सेव किये व्हाट्सप कैसे करें ?

फ्रेंड्स आज आपको ऐसी व्हाट्सप की ट्रिक बताने जा रहा हूँ । जिसके प्रयोग से मोबाइल में नंबर  सेव  किए बिना भी उस नंबर पर व्हाट्सप  मैसेज सेण्ड कर सकते हैं। तो चलिए अब उन तरीकों बारे मे मैं आपको बताता हूँ जिनके द्वारा  हम व्हाट्सप  पर बिना नंबर सेव  किये मैसेज सेंड कर सकते है –

व्हाट्सप  पर बिना नंबर सेव  किये मैसेज सेंड करने के दो तरीके हैं –

  1. बिना किसी एप्लीकेशन डाउनलोड किए ।
  2. अपने मोबाइल में अलग से एप्लीकेशन डाउनलोड करके ।
  1. बिना किसी एप्लीकेशन डाउनलोड किए

व्हाट्सप में एक नया फीचर एड  हुआ है  जिसके द्वारा हम व्हाट्सप  पर उन व्यक्तियों को भी मैसेज सेंड कर सकते हैं जिनके नंबर हमारे मोबाइल में सेव नहीं है।

1. इसके लिए सबसे पहले मोबाइल में व्हाट्सप का beta verison डाउनलोड करना होगा।

2. व्हाट्सप अपडेट करने के बाद मोबाइल मे ब्राउजर ओपन करें और url  में wa.me/mobile no. इस तरह से टाइप करें ।

3. यहां पर wa.me/ के बाद वो मोबाइल नंबर टाइप करने हैं, जिस पर आप मैसेज सेंड करना चाहते हैं । उस नंबर से पहले कंट्री कोड जरूर डाल दे। जैसे  +91 डाल दे।

4.  इसके बाद सर्च करे।

5. सर्च कम्पलिट  होने के बाद यह पेज ओपन होगा ।

Description: Unsaved number se chat kaise kare


यहां पर आपको मैसेज बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप मैसेज पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में व्हाट्सप एप्लीकेशन ओपन होगी और वो नंबर डायरेक्ट व्हाट्सप में ओपन हो जायेगा। उसके बाद आप उस नंबर पर कोई भी मेसेज, फोटो, वीडियो या कोई भी फाइल सेंड कर सकते हैं।


तो इस तरीके से आप व्हाट्सप पर बिना नंबर सेव किए भी मैसेज सेंड कर सकते हैं।

  • मोबाइल में अलग से एप्लीकेशन डाउनलोड करके 

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सप पर मैसेज भेजने के लिए हमे मोबाइल मे थर्ड पार्टी एप्प डाऊनलोड करनी होगी । वैसे तो कई मोबाइल एप्प अवेलेबल हैं लेकिन सबसे पोपुलर एवं ईजी टू यूज एप्प Click2chat के बारें में इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी देंगे जो बिना नंबर सेव किए व्हाट्सप पर मैसेज भेजने के लिए आज सबसे ज्यादा उपयोग की जाती है –

Click2chat इस प्रकार यूज करें

1.) सबसे पहले प्ले स्टोर से Click2chat  एप्प मोबाइल मे इंस्टॉल करें।

2.)  इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें इसमे 2  बॉक्स होंगे , पहले बॉक्स में  उसका व्हाट्सप नम्बर डाले जिसे मैसेज करना हैं  और दूसरे में जो मैसेज भेजना चाहते हैं।

3.) उसके बाद send now  बटन पर क्लिक करें , क्लिक करते ही व्हाट्सप  पर ले जायेगा और वहाँ उस व्यक्ति के नंबर पर जो भी मैसेज सेंड करना है, सेंड  कर सकते हैं।

तो इस प्रकार आप किसी भी व्यक्ति को नम्बर सेव किए बिना ही व्हाट्सप मैसेज सेंड कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर अच्छा लगा होगा और बिना नम्बर सेव किये ही व्हाट्सप मैसेज सेंड भी कर चुके होंगे।